India vs New Zealand 2nd T20I: Virat Kohli’s drop catch surprises Jasprit Bumrah. We often come across the Indian National Cricket Team skipper Virat Kohli grabbing the headlines for his incredible efforts on the ground. But, everything did not appear the same for the 31-year old on Sunday in Auckland. He dropped a sitter to stun Jasprit Bumrah and his fans. Even the skipper covered his face with hands in shame after the drop. Subsequently, it tells you the story of the New Zealand vs India 2020 series’ 2nd T20I.
भारत ने अपने 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऑकलैंड में अपना विजयी तिरंगा लहरा दिया है...भारतीय क्रिकेट टीम ने लोकेश राहुल के लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से रविवार को यहां ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया..इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है...इस मैच में न्यूजीलैंड की पारी के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जो अक्सर कम दिखता है...पारी के 18वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रॉस टेलर का आसान कैच छोड़ दिया...इस पर बुमराह ने अपने मुंह पर हाथ रख दिया और थोड़ी देर बाद विराट को देखने के बाद हंसने लगे...
#ViratKohli #JaspritBumrah #INDvsNZ2ndT20I